
7th Pay Commision Good News: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आई है , सरकार आने वाले त्योहार सीजन को देखते हुए पहले ही कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। खबरे और अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कुल 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। बढ़ोतरी के बाद देश भर के 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को सीधा लाभ मिलेगा। आईए जानते हैं आखिर कब तक बढ़ेगा कर्मचारियों का DA और महंगाई राहत ( DR )
अगले महीने होगा DA/ DR बढ़ाने का ऐलान
अगले महीने कई सारे त्यौहार मनाए जाएंगे इस तिवारी सीजन को देखते हुए आधिकारिक रूप से अक्टूबर के शुरुआती या पहले सप्ताह तक इसको लेकर ऐलान किया जाएगा। अगले महीने में दीपावली का त्यौहार है जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए त्योहारी मौसम में अतिरिक्त राहत मिले सरकार इसके लिए जल्द ही बढ़ोत्तरी का ऐलान करेगी।
इस बार दिवाली 20-21 अक्टूबर 2025 को है , इसी को देखते हुए इसे कर्मचारियों के लिए त्योहारी तोहफा माना जा रहा है।
जानिए क्या होता है महंगाई भत्ता ?
महंगाई भत्ता (DA) अगर आसान शब्दों में कहे तो कर्मचारियों को महंगाई के प्रभाव से दूर करने के लिए दिया जाने वाला अतिरिक्त राशि है। महंगाई भत्ता का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है।
जानिए महंगाई भत्ता में कितना होगा बढ़ोतरी
अभी वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए 55% तक का महंगाई भत्ता मिल रहा है। महंगाई भत्ते में सरकार तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी जिससे महंगाई भत्ता बढ़ करके 58% हो जाएगा।
कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता तो मिलेगा ही मिलेगा आने वाले अगले महीने तक कर्मचारियों को पिछले 3 महीने एरियर, जुलाई से लेकर सितंबर महीने का एरियर यानी बकाया भुगतान भी किया जाएगा , बकाया भत्ता कर्मचारियों की सैलरी के साथ मिलने की संभावना है।
महंगाई भत्ता बढ़ने से सैलरी में कितना होगा इजाफा ?
अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 50000 रुपये है, तो पहले 55% DA के हिसाब से उसे 27500 रुपये मिल रहा था , तो अब 58% डीए लागू होने पर यह बढ़कर 29000 रुपये हो जाएगा अर्थात हर महीने कर्मचारी को 1500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।
हां इसी तरह यदि किसी पेंशनभोगी की Basic Pension 30000 रुपये है, तो पहले 55% DR के तहत उसे 16500 रुपये मिल रहा था। अब 58% पर यह राशि बढ़कर 17400 रुपये हो जाएगी अर्थात पेंशनभोगी को हर महीने 900 ज्यादा पेंशन मिलेंगे।