
DSSSB Primary Teacher Notification Out 2025: अगर आप सरकारी विद्यालय ( Govt School Teacher) में टीचर बनने की तैयारी में जुटे हुए हैं तो आप सभी के लिए एक शानदार मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों के लिए आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस 17 सितंबर से दोपहर के 12:00 से पोर्टल पर शुरू हो जाएगा , जिसके बाद शिक्षक बनने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
प्राइमरी टीचर का नोटिफिकेशन दिल्ली शिक्षा विभाग और नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल में निकाली गई है जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 16 अक्टूबर रति 11:59 तक भर सकते हैं।
जाने कौन-कौन लोग बन सकते हैं प्राइमरी शिक्षक ?
दिल्ली प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए निम्न क्राइटेरिया निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक पात्रता
सीनियर सेकेंडरी में 50% अंक + 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन / B.El.Ed / स्पेशल एजुकेशन
म्युनिसिपल काउंसिल प्राइमरी शिक्षक के लिए , 12वीं पास + 2 साल का डिप्लोमा (ETE/JBT/DIET/B.El.Ed)
अन्य जरुरी पात्रता
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास होना अनिवार्य है।
हिन्दी/उर्दू/पंजाबी विषय को बतौर विषय सेकेंडरी लेवल में पास किया हो।
म्युनिसिपल काउंसिल प्राइमरी शिक्षक के लिए 10वीं में हिन्दी को बतौर विषय पढ़ा हुआ होना आवश्यक है।
अधिक जानकारी और स्पष्टता के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखें।
दिल्ली में प्राइमरी शिक्षक का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए हालांकि ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन सभी को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
जानिए कैसे करें आवेदन, कितना मिलेगा वेतन
दिल्ली में प्राइमरी टीचर का एप्लीकेशन फॉर्म दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर जाकर भर सकते हैं , प्राइमरी शिक्षक के तौर पर चयनित अभ्यर्थियों को 35,400 -1,12,400/- (पे लेवल-06) ग्रुप बी के मुताबिक सैलरी मिलेगी।