योगी सरकार की किसानों को दी बड़ी सौगात ! मोटे अनाज की MSP बढ़ी, 1 अक्तूबर 2025 से शुरु होगी खरीद

MSP Increase : उत्तर प्रदेश योगी सरकार की तरफ से किसानों को बड़ी सौगात दी गई है , किसानों को सौगात देते हुए मोटे अनाज यानी श्री अन्य को बढ़ावा देने के लिए इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य अब बढ़ा दिया गया है। जिसमें मक्का , बाजरा , ज्वार शामिल है। कौन से मोटे अनाज की कितना न्यूनतम समर्थन मूल्य की गई है कब से खरीद की जाएगी इन सब की पूरी जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है कृपया आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

इतना ही नहीं कौन-कौन से जिले में खरीद की जाएगी इसकी भी जानकारी आ गया आर्टिकल में दी गई है।

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मोटे अनाज की खरीद की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी , इसके अंतर्गत मोटे अनाज मक्का बाजार बाजार शामिल है जिसके लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण और रेनवाल यूपी सरकार के पोर्टल पर कर सकते हैं।

बढ़ा हुआ न्यूनतम समर्थन मूल्य

फसलमूल्य (रुपये प्रति क्विंटल)
मक्का2400
बाजरा2775
ज्वार (हाइब्रिड)3699
ज्वार (मालवांडी)3749

खरीद की तारीखें और पंजीकरण प्रक्रिया शुरु

मोटे अनाजों की खरीद 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक होगी। किसानों को इसके लिए Online पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA मोबाइल ऐप पर की जा सकती है।

यूपी के किन जिलों में कौन से मोटे अनाज की होगी खरीद देखें लिस्ट

फसलजिलों के नाम
मक्काबदायूं, बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया, ललितपुर
बाजराबदायूं, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर-देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई, उन्नाव
ज्वारबांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर, जालौन

किसानों के बैंक खाते में सीधे आएगा पैसा

ऑनलाइन पंजीकरण के बाद किसानों से मोटे अनाज की खरीद की जाएगी इसके बाद निर्धारित समय में किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे मोटे अनाज का भुगतान किया जाएगा।

समस्या होने पर टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी और विपणन निरीक्षक से भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad