Bank Holidays 2025: इस हफ्ते 22 से 28 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक , देखें RBI की छुट्टी लिस्ट

Bank Holidays 2025: सितंबर की इस हफ्ते काफी सारी छुट्टियां देखने को मिलेंगे , 22 सितंबर को नवरात्रि की शुरुआत हो रही है ऐसे में इस दिन तो छुट्टी रहेगी ही रहेगी अगला 28 तारीख तक कई जगहों पर बैंक में छुट्टी रहेगी। भारत के कई शहरों में चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे , रविवार और शनिवार की भी छुट्टियां शामिल है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार देश भर में हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को और रविवार को बैंक बंद रहते हैं।

हालांकि देश भर में कई दिनों तक बैंक बंद रहने के बाद भी आप बैंक के सारे ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग घर बैठे और ऑनलाइन कर सकते हैं , बैंक बंद रहने के दौरान भी इंटरनेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , यूपीआई , और वॉलेट ऐप्स जैसे बैंकिंग ट्रांजैक्शन आराम से किया जा सकता है गूगल पे और फोन पे का इस्तेमाल आसानी से कर आप पैसे की लेनदेन भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप अपना ट्रांजैक्शन और लेनदेन भी चेक कर सकते हैं।

इस हफ्ते 22 से 28 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक , देखें RBI की छुट्टी लिस्ट

तारीखदिनछुट्टीस्थान
22 सितंबरसोमवारनवरात्रि कलश स्थापनाजयपुर
23 सितंबरमंगलवारमहाराजा हरि सिंह जी की जयंतीजम्मू, श्रीनगर
27 सितंबरशनिवारचौथा शनिवारपूरे देश में
28 सितंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
29 सितंबरसोमवारमहा सप्तमीअगरतला, कोलकाता, गुवाहाटी
30 सितंबरमंगलवारमहा अष्टमी/दुर्गा अष्टमीअगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इम्फाल, जयपुर, कोलकाता, पटना, रांची

कौन से शहर में किस दिन और किस त्यौहार और किस पर्व की वजह से बैंक बंद रहेगा इस बात का निर्धारण आरबीआई और राज्य सरकार मिलकर तय करती हैं। बैंक की छुट्टी की जानकारी और लिस्ट को भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad