UP ECCE Educator List 2025: 75 जिलों का प्री प्राइमरी ECCE एजुकेटर के 8000 पदों की लिस्ट जारी , ऐसे होगा सिलेक्शन

UP ECCE Educator List 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को पढ़ने और उन्हें शिक्षा देने के लिए प्री प्राइमरी स्कूलों और वह लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, एजुकेटर को तैनात किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन लिए जा रहे हैं कई जिलों में आवेदन दिए जा चुके हैं और कई जिलों में आवेदन की प्रक्रिया सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश में ECCE एजुकेटर का सिलेक्शन किस प्रकार हो रहा है ? प्रदेश के कौन से जनपद में कितने पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है ? इन सब की जानकारी आगे दी गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्री प्राइमरी और को लोकेटेड आंगनबाड़ी के केंद्रों में , 11 महीने के लिए संविदा पर सिलेक्शन किया जा रहा है , चयनित होने पर इन कर्मचारियों को 11000 रुपये लेकर 20000 रुपये तक का सैलरी दी जा सकती है।

75 जिलों का प्री प्राइमरी ECCE एजुकेटर के 8000 पदों की लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कुल 8000 पदों पर ECCE एजुकेटर का नोटिफिकेशन जारी किया गया था कौन से जिलों में कितने पदों के लिए आवेदन और नोटिफिकेशन जारी किया गया , इसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

क्रमांकजिले का नामरिक्तियां
1आगरा160
2अलीगढ़130
3अंबेडकर नगर90
4अमेठी130
5अमरोहा70
6औरैया80
7आजमगढ़220
8बागपत60
9बहराइच140
10बलिया180
11बलरामपुर100
12बांदा90
13बाराबंकी160
14बरेली160
15बस्ती150
16भदोही70
17बिजनौर120
18शाहजहांपुर160
19बुलंदशहर160
20चंदौली90
21चित्रकूट60
22देवरिया170
23एटा90
24इटावा90
25फैजाबाद (अयोध्या)120
26फर्रुखाबाद80
27फतेहपुर140
28फिरोजाबाद100
29गौतम बुद्ध नगर40
30गाजियाबाद50
31गाजीपुर170
32गोंडा170
33गोरखपुर210
34हमीरपुर80
35हापुड़40
36हरदोई210
37हाथरस80
38जालौन90
39जौनपुर220
40झांसी90
41कन्नौज90
42कानपुर देहात110
43कानपुर नगर100
44कासगंज70
45कौशाम्बी80
46कुशीनगर150
47लखीमपुर खीरी160
48ललितपुर70
49लखनऊ90
50महाराजगंज130
51महोबा50
52मैनपुरी100
53मथुरा110
54मऊ100
55मेरठ140
56मिर्जापुर140
57मुरादाबाद90
58मुज़फ़्फ़रनगर100
59पीलीभीत70
60प्रतापगढ़180
61प्रयागराज210
62रायबरेली210
63रामपुर70
64सहारनपुर120
65संभल80
66संत कबीर नगर100
67शाहजहांपुर160
68शामली40
69श्रावस्ती60
70सिद्धार्थनगर140
71सीतापुर200
72सोनभद्र80
73सुल्तानपुर130
74उन्नाव160
75वाराणसी90
NA कुल पद8800

यूपी में ECCE एजुकेटर बनने की क्या है पात्रता ?

मानदंडविवरण
शैक्षिक योग्यतान्यूनतम 50% अंकों के साथ गृह विज्ञान में स्नातक या 2 वर्षीय NTT डिप्लोमा।
आयु सीमा18 से 40 वर्ष।
आयु सीमा में छूटअन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 3 वर्ष और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के लिए 5 वर्ष।

जानिए यूपी में कैसे हो रहा है ECCE एजुकेटर का सिलेक्शन ?

  • सबसे पहले बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों से आवेदन फार्म भरे जाते हैं।
  • आवेदन फार्म भरे हुए सभी अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेरीट के आधार पर होता है।
  • अभ्यर्थियों की मेरिट शैक्षणिक डॉक्यूमेंट के आधार पर तैयार की जाती है।
  • ग्रेजुएशन और डिप्लोमा सर्टिफिकेट के आधार पर मेरिट तैयार होगी।
  • मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों का फिर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।
  • सभी प्रक्रिया में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को ECCE एजुकेटर के रूप में तैनात किए जाएंगे।

नहीं होगी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश प्री प्राइमरी और को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में ECCE Educator का सिलेक्शन बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के किया जाएगा , डिप्लोमा और ग्रेजुएशन के अंक के आधार पर मेरिट तैयार होगी इसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और फाइनल सिलेक्शन मिलेगा।

अपने जिले का UP ECCE एजुकेटर का फॉर्म कहां से और कैसे भरें ?

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग आउटसोर्स एजेंसी के द्वारा ECCE एजुकेटर का नोटिफिकेशन सेवायोजन पोर्टल पर जारी किया जाता है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और अपना प्रोफाइल तैयार करें।

सब कुछ होने के बाद प्राइवेट व आउटसोर्सिंग पर क्लिक करके अपने जिले में आयोजित ईसीसी एजुकेटर का एप्लीकेशन फॉर्म भरे।

सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन , जिला सेवायोजन कार्यालय पर भी जाकर कर सकते हैं इतना ही नहीं कार्यालय से एप्लीकेशन फॉर्म भी भर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad