RRB NTPC Notification Out 2025: रेलवे में फिर एक और मौका , 8875 पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से होगा आवेदन

RRB NTPC Notification Out 2025: अगर आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए फिर एक मौका रेलवे की तरफ से दिया गया है , रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट का एक बार फिर नया नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

यह नोटिफिकेशन कुल 8875 पदों के लिए जारी किया गया है , जिसमें 12वीं पास के लिए 5817 पद है , वही ग्रेजुएशन पास के लिए कुल 3058 पर आरक्षित किए गए हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से , 23 सितंबर को शॉर्ट में रजिस्ट्रेशन जारी हो चुका है हालांकि फॉर्म कब से कब तक भर आएंगे इसकी डेट आरआरबी के वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जल्दी जारी की जाएगी।

ग्रेजुएट पास के लिए 5817 पद ( 18 से 36 वर्ष , आयु में छूट )

पद का नामपदों की संख्या
स्टेशन मास्टर615
गुड्स ट्रेन मैनेजर3423
ट्रैफिक असिस्टेंट (मेट्रो रेल)59
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर161
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट921
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट638

12वीं पास के लिए कुल 3058 पद ( 18 से 33 वर्ष, आयु में छूट )

पद का नामपदों की संख्या
ट्रेन क्लर्क77
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क2424
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट394
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट163

जानिए कैसे होगा सिलेक्शन , कितना मिलेगा सैलरी ?

इसके लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 1 , कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 2 के आधार पर किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 35,400 रुपये तक वेतन भी मिलेगा।

कैसे भरा जाएगा फॉर्म ?

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चंडीगढ़ के वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर भरा जाएगा , सबसे पहले अभ्यर्थी RRB के वेबसाइट पर जाएं नोटिफिकेशन देखें और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरे। इसके लिए अभी आवेदन विंडो खोला नहीं गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad