
Unemployment Good News: बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की तरफ से कई सारे फैसले लिए जा रहे हैं सरकारी बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने और युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है इसी क्रम में सरकार की तरफ से नौकरी ढूंढने के दौरान युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत कर रही है। यह योजना कितनी शानदार है इसका अंदाजा इसी से लगा लिया जा सकता है कि इस योजना के तहत हर महीने युवाओं को 1000 रुपये की धनराशि दी जाएगी।
चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा नई-नई योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए बेरोजगारी भत्ता योजना का धारा अब बढ़ा दिया है अब ग्रेजुएट बेरोजगारों को हर महीने 1000 मिलेंगे रुपये , इस योजना से अब बिहार के लाखों बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद मिलेगी।
2 साल तक युवाओं को मिलेगा 1000 रुपये महीने
प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत युवाओं को 2 साल तक सीधे 2 साल तक 1000 रुपये महीने दिए जाएंगे। यह युवाओं को उसे समय मददगार साबित होगी जब युवा नौकरी की तलाश में होंगे।
जानिए क्या है बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता ?
- इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन के बाद आप पढ़ाई छोड़ दी हो और नौकरी की तलाश में लगे हैं।
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
- युवाओं को किसी और तरह की मदद यानी किसी अन्य स्कॉलरशिप की लाभ न मिल रहा हो।
- युवाओं को रोजगार मिलते ही मासिक भत्ता बंद हो जाएगा।
कहां से और कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ?
अगर आप बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ देना चाहते हैं तो आप सरकार के द्वारा चलाई जा रही बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की पोर्टल पर भी जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बेरोजगार अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म बिहार सरकार की तरफ से लांच किए गए सेवेन निश्चय युवा अप मिशन के पोर्टल https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
पर जाकर भर सकते हैं।