
Govt Employee Good News: सितंबर महीने का वेतन का इंतजार कर रहे हैं कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है ! इस बार कर्मचारियों के बैंक खाते में जल्द वेतन ट्रांसफर किया जाएगा। पश्चिम बंगाल राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस बार उन सभी कर्मचारियों के बैंक खाते में जल्द ही वेतन ट्रांसफर किया जाएगा , इसकी डेट भी जारी कर दी गई है। पश्चिम बंगाल का सबसे मशहूर त्यौहार दुर्गा पूजा के पावन अवसर को देखते हुए इस बार कर्मचारियों की सैलरी 24 और 25 सितंबर को ही आ जाएगी। आईए जानते हैं कौन-कौन कर्मचारियों को पहले मिलेगा सैलरी ?
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देश के मुताबिक इस बार कर्मचारियों के बैंक खाते में सितंबर महीने का वेतन जल्द ट्रांसफर किया जाएगा , ऐसे में कर्मचारियों के लिए अब खुशी का माहौल है।
वित्त विभाग ने किया अनाउंसमेंट
सितंबर महीने का वेतन पहले ट्रांसफर करने को लेकर राज्य सरकार के वित्त विभाग ने अनाउंसमेंट की है कि 26 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक राज्य सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।
ऐसे में 24 और 25 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक खाते में सितंबर महीने का वेतन दिया जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों के अलावा प्रदेश में कार्यरत मजदूरी करने वाले श्रमिक , पारिश्रमिक , मानदेय और स्टाइपेंड भी इसी दिन जारी किए जाएंगे।
पेंशनर्स के लिए भी खुशखबरी , 1 अक्टूबर को मिलेगा पेंशन
प्रदेश में रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इस निर्णय के तहत लाभ मिलने वाला है सरकार की ओर से बताया गया की 1 अक्टूबर को पेंशन भोगियों के खाते में सितंबर माह की पेंशन जमा कर दी जाएगी।
किसी दिन जय बांग्ला , लक्ष्मी भंडार जैसी अलग-अलग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में भी राशि भेजी जाएगी।