GST Cut Good News: 22 सितंबर से इन सामानों पर जीएसटी हो जाएगा जीरो (0) , बेहद सस्ते में मिलेंगे ये सामान , देखें लिस्ट

GST Cut Good News: सरकार की तरफ से बढ़ती महंगाई को देखते हुए आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है , जी हां सरकार की तरफ से जीएसटी में हरी कटौती की जा रही है , सरकार नागरिकों को जीएसटी का तोहफा 22 सितंबर से देने जा रही है 22 सितंबर के बाद जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के बाद खाने-पीने की चीजों से लेकर रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान काफी सस्ते हो जाएंगे , कई सामानों पर तो जीएसटी एकदम से खत्म कर दिया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक से लेकर ऑटोमोबाइल तक के काफी सामान सस्ते हो जाएंगे जिसमें एयर कंडीशनर टीवी कर और बाइक खरीदना आसान हो जाएगा , इतना ही नहीं रोजमर्रा की चीजों के दम पर भी काफी असर पड़ने वाला है।

3 सितंबर को हुआ है जीएसटी में बदलाव का ऐलान

जीएसटी काउंसलिंग की तरफ से 3 सितंबर को बड़ा फैसला लेते हुए जीएसटी की दरों में बदलाव किया गया है , इसके बाद से सामानों की कीमत में काफी कमी देखने को मिली है , अब गस्त केवल दो स्लाइड में होगा एक तो 5 प्रतिशत जीएसटी स्लैब , दूसरा 18% जीएसटी स्लैब होगा।

अब सिर्फ होंगे 2 जीएसटी स्लैब

12% जीएसटी स्लैब और 28% जीएसटी स्लैब को अब खत्म कर दिया गया जायेगा, जिन्हें क्रमशः 5% जीएसटी स्लैब और 18% जीएसटी स्लैब में शामिल किया जाएगा।

कुछ चीजों पर जीएसटी हो गया जीरो

3 सितंबर को जीएसटी में बदलाव की घोषणा करते हुए बताया गया की 22 दिसंबर के बाद इन प्रोडक्ट्स पर जीएसटी जीरो हो जाएगा , जीएसटी रेट सन होने के बाद इन सामानों का रेट काफी सस्ता हो जाएगा। आईए जानते हैं कौन-कौन से प्रोडक्ट्स हैं जिस पर अब GST रेट जीरो होगा।

इन सामानों पर नहीं लगेगा जीएसटी , हो गया जीरो GST रेट

आइटम्‍सपुरानी जीएसटीनई जीएसटी
पनीर और छेना (प्री-पैकेज्ड और लेबलड)5%0%
UHT (अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर) दूध5%0%
पिज्जा ब्रेड5%0%
खाखरा, चपाती या रोटी5%0%
पराठा, कुल्‍चा और अन्य पारंपर‍िक ब्रेड5%0%
व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा18%0%
कुछ जीवन रक्षक दवाएं (33 दवाएं)अलग-अलग0%
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन12%0%
शार्पनर, क्रेयॉन और पेस्टल12%0%
कॉपी, नोटबुक, पेंसिल, इरेजर12%0%

जीएसटी काउंसलिंग की तरफ से 3 सितंबर को जीएसटी को लेकर बड़ा फैसला के लिए बैठक हुई जिसमें दो बड़े जीएसटी स्लैब को समाप्त कर दिया गया है जिसमें 12% जीएसटी रेट और 28% जीएसटी रेट शामिल है अब इसके बाद काफी सामान्य सस्ती हो गई है जिसे आम जनता को अब राहत होगी और सामान सस्ते में उपलब्ध होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad