Hero Splendor Price Good News: GST को लेकर बहुत महत्वपूर्ण न्यूज़ सामने आ रही है जो आप लोगों को पता होना जरुरी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोटरसाइकिल और गाड़ियों पर GST में कटौती की गई है जो की ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी का न्यूज़ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारत में मोटरसाइकिल और गाड़ियों की कीमतें अब और भी सस्ती होने वाली हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में नए GST (Goods and Services Tax) स्लैब को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार GST की यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से पुरे भारत में लागू कर दिया जायेगा। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद कई मोटरसाइकिलों पर लगने वाला GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इस नए नियम का सीधा असर गाड़ियों की कीमत पर पड़ेगा और ग्राहकों को नई मोटरसाइकिल या स्कूटर पहले से कम दाम में मिल सकेंगे। निचे हमने विस्तारपूवर्क समझाया है की भारत सरकार ने ऐसे क्यों किया? इस नए बदलाव के बाद कौन-कौन सी बाइक और स्कूटर सस्ते होंगे और कितनी बचत होगी ध्यान से अंत तक बने रहें।

सरकार ने GST कम करने का निर्णय क्यों लिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले 350cc से कम क्षमता वाली बाइकों पर 28% GST लगता था। लेकिन अब भारत सरकार ने इसे घटाकर 18% कर दिया है। भारत में बिकने वाली ज्यादातर मोटरसाइकिलें और स्कूटर इसी 350cc सेगमेंट में आते हैं। भारत सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से टू-व्हीलर ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा और ग्राहकों को भी राहत मिलेगी। अगर आप नई बाइक खरीदना चाहतें थें तो अब आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका सामने आया है।

GST कम होने के बाद Hero Splendor की कीमत कितनी होगी
आपको तो पता ही होगा की हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली बाइक है। लोग आज भी इसे उतना ही पसंद करतें हैं जितना की पहले किया जाता था। GST कम होने का असर इसकी कीमत पर भी साफ दिखेगा। वर्तामन की बात करें तो अभी Hero Splendor की कीमत ₹79,426 है। इस पर 28% GST लगता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा 22 सितंबर 2025 से GST घटकर 18% हो जाएगा, तब इसकी नई कीमत होगी करीब ₹71,483 हो जाएगी यानी की लोगों का सीधे ₹7,943 की बचत। भारत सरकार के इस निर्णय से लोगों के बिच काफी खुसी का माहौल है।