PM Awas Scheme Good News: यूपी के इस जिले के पीएम आवास लाभार्थियों के खाते में दीपावली का तोहफा , मिलेगी पहली किस्त

PM Awas Scheme Good News (Urba) : केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण परिवारों के साथ-साथ शहरी परिवारों के लिए भी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का संचालन किया गया है। अब प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में आवेदन करने वाले पात्र लाभार्थियों को दीपावली का तोहफा मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर जनपद के प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 3000 पत्र को दीपावली तक पहली किस्त की धनराशि सौंप दी जाएगी। यह पैसा लाभार्थियों के बैंक खाते में डीवीडी के द्वारा भेजा जाएगा। आईए जानते हैं किन लोगों को मिलेगा पैसा ?

मिली जानकारी के मुताबिक , उत्तर प्रदेश के तीन नगर पालिका अकबरपुर, जलालपुर , टांडा तथा चारों नगर पंचायत के लाभार्थियों का चयन कर जिला शहरी विकास अभिकरण में डिटेल्स को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर नगरी निदेशालय लखनऊ भेजा है। अन्य लोगों का सर्वे कर सत्यापन तेजी से पूरा किया जा रहा है , लाभार्थियों को दीपावली पर शासन आवास का उपहार देगा।

पीएम आवास योजना की पहली किस्त दीपावली तक बैंक खाते में आएगी

शहर के 3000 पात्र लाभार्थियों की बैंक खाते में दीपावली का तोहफा के रूप में पहली किस्त ट्रांसफर किया जाएगा , ऐसे आवास योजना के लाभार्थी जो आवास योजना का पहली दूसरी और तीसरी किस्त पाने के बाद समय से आवास निर्माण को पूरा करते हैं उन्हे 10000 का प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। शहरी आवास योजना का पैसा तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाएगा।

इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

शहरी आवास योजना में शहर के विधवा , दिव्यांग , वरिष्ठ नागरिकों , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अल्पसंख्यक वर्ग के आवेदन को प्राथमिकता दी जाएगी।

28200 लोगों ने किया आवास के लिए आवेदन

जिले के तीन नगर पालिका व चार महानगर पंचायत से पीएम आवास योजना के लिए कुल 28200 लोगों ने आवेदन किया है , इसमें अकबरपुर जलालपुर टांडा तीन नगर पालिका और राजेसुल्तानपुर, अशरफपुर किछौछा, इल्तिफातगंज व जहांगीरगंज चार नगर पंचायत शामिल है।

योजना के लाभ

  • दीपावली पर्व तक लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी।
  • 3000 लाभार्थियों का DPR तैयार कर निदेशालय भेजा गया है।
  • धनतेरस एवं दीपावली तक योजना की पहली किस्त लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचेगी।

गरीबों के घर का सपना होगा पूरा

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PM Awas Scheme – Urban) के तहत शहर के जरूरतमंद गरीबों को दीपावली पर आवास का उपहार मिलेगा। आवास योजना के तहत 3000 पात्र लाभार्थियों को दीपावली तक पहली किस्त की धनराशि बैंक खातों में मिल जाएगी। यह योजना शहर के गरीबों के लिए एक बड़ा सहारा होगी और उन्हें अपने घर का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad