Police Constable Notification Out 2025: 12वीं पास पुलिस कांस्टेबल बनने का शानदार मौका ! 7565 पदों के लिए 22 सितंबर से आवेदन शुरु

Police Constable Notification Out 2025: अगर आप पुलिस कांस्टेबल या पुलिस विभाग में नौकरी लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने का शानदार मौका है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के कुल 7565 पदों के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है कर्मचारी चयन आयोग ने 22 सितंबर को इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया शुरू कर दिया है इसके लिए अब ऑनलाइन आवेदन फार्म 22 सितंबर से लेकर के 21 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे।

अगर आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्य और इच्छुक है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म दिल्ली कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आईए जानते हैं कौन-कौन लोग कर सकते हैं दिल्ली कांस्टेबल के लिए आवेदन ? क्या है इसकी शारीरिक योग्यता ? और अन्य जरूरी बातें।

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने का शानदार मौका, नोटिफिकेशन जारी

भर्ती संगठनकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामकांस्टेबल
विज्ञापन संख्याकांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025
रिक्तियाँ7565 पद
वेतन / पे स्केलपे लेवल-3 (₹ 21700- 69100/-) (ग्रुप सी)
नौकरी का स्थानदिल्ली
श्रेणीदिल्ली पुलिस कांस्टेबल रिक्ति 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन फॉर्म की तिथि22 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

दिल्ली पुलिस में कुल 7565 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के कुल 7565 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है , आरक्षित वर्ग के अनुसार पदों की संख्या का विवरण नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

क्रमांकपद का नामरिक्तियों की संख्यायूआर (UR)ईडब्ल्यूएस (EWS)ओबीसी (OBC)एससी (SC)एसटी (ST)कुल
1कांस्टेबल (कार्यकारी)-पुरुष19144569677293424408
2कांस्टेबल (कार्यकारी)-पुरुष [भूतपूर्व सैनिक (अन्य)]10726546236285
3कांस्टेबल (कार्यकारी)-पुरुष [भूतपूर्व सैनिक (कमांडो)]106255613851376
4कांस्टेबल (कार्यकारी)-महिला10472495314572122496
कुल रिक्तियां3174756160813866417565

कौन लोग बन सकते हैं दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ? देखें पात्रता

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए अभ्यर्थी किसी भी विद्यालय या बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए , इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए , ऐसे व्यक्ति जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन्हें सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट का भी प्रावधान किया गया है। आईए जानते हैं कैसे होगा आवेदन ?

जानिए कैसे होगा दिल्ली पुलिस में सिलेक्शन

दिल्ली पुलिस में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन निम्न प्रोसेस से किया जाएगा , जिसमें

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

Delhi Police, Physical Eligibility : जानिए शारीरिक योग्यता

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में पुलिस अभ्यर्थियों के लिए कम से कम हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए सीन 81 से 85 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए वही महिला अभ्यर्थियों के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आरक्षित करके क्या अभ्यर्थियों को छूट का भी प्रावधान है।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल परीक्षा

मानदंड30 वर्ष तक30 से 40 वर्ष से अधिक40 वर्ष से अधिक
दौड़: 1600 मीटर6 मिनट7 मिनट8 मिनट
लंबी कूद14 फीट13 फीट12 फीट
ऊँची कूद3’9”3’6”3’3”

महिला अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल परीक्षा

मानदंड30 वर्ष तक30 से 40 वर्ष से अधिक40 वर्ष से अधिक
दौड़: 1600 मीटर8 मिनट9 मिनट10 मिनट
लंबी कूद10 फीट09 फीट08 फीट
ऊँची कूद3′2’9”2’6”

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म कैसे भरें ? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई पर क्लिक करें फिर इसके बाद “Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination, 2025 ” सेलेक्ट करें। अब पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भर और उसके साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन फीस जमा करके फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad