
UP Forest Department Notification Out 2025: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग सरकारी विभागों और कार्यालय में सरकार की तरफ से आउटसोर्स के माध्यम से संविदा पर कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है , उत्तर प्रदेश के वन विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से संविदा पर नौकरी का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है , वन विभाग में चपरासी और कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। अगर आपका भी सपना है फॉरेस्ट विभाग में नौकरी पाने का तो ऑफिस के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सेवायोजन पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं। आईए जानते हैं कौन लोग कर सकते हैं आवेदन और क्या है पूरा प्रोसेस।
19 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा आवेदन
आउटसोर्स के माध्यम से वन विभाग में चपरासी और कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट पर निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 19 सितंबर से लेकर 27 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सेवायोजन पोर्टल या जिला सेवायोजन कार्यालय पर जाकर भर सकते हैं।

वन विभाग में नोटिफिकेशन हुआ जारी
वन विभाग में कुशल श्रमिक यानी चपरासी और कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल चार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आईए जानते हैं इन पदों के लिए आवेदन करने की क्या है रिक्वायरमेंट?
कौन-कौन लोग कर सकते हैं आवेदन यहां पर
अकुशल श्रमिक यानी चपरासी पद के लिए , 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जाएगी।
कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थी किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर का नॉलेज और सर्टिफिकेट होनी चाहिए। आयु की बात करें तो 18 से 40 वर्ष के बीच के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं , आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को यहां भी छूट दी जाएगी।
हर महीने मिलेगा 20000 हजार रुपये
यूपी में आउटसोर्स के माध्यम से वन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर और अकुशल श्रमिकों को 10000 रुपये से लेकर 20000 रुपये महीने तक की सैलरी दी जाएगी।
जाने कहां से और कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ?
यूपी वन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर और चपरासी यानी ऑफिशियल मजदूर का फॉर्म ऑनलाइन सेवायोजन पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं , इसके लिए सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in को अपने मोबाइल व कंप्यूटर में खोलें , अब इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें और अपना प्रोफाइल तैयार करें , फिर इसके बाद प्राइवेट आउटसोर्सिंग पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
जिला सेवायोजन कार्यालय पर भी जाकर सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।