
UP Free Gas Cylinder Dipawali 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से होली और दीपावली के पावन अवसर पर प्रत्येक साल महिलाओं को निशुल्क में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाता है , उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी महिलाओं को साल में दो बार होली और दीपावली के पावन अवसर पर फ्री में एलपीजी गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू की है , होली के अवसर पर 1.86 करोड़ महिलाओं को निशुल्क में एलपीजी गैस सिलेंडर दी गई अब दीपावली 2025 के अवसर पर इन सभी महिलाओं को निशुल्क में एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल दी जाएगी।
केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं को निशुल्क में एलपीजी गैस सिलेंडर की सुविधा दी गई है , उत्तर प्रदेश सरकार पिछले कई वर्षों से दीपावली और होली के पावन अवसर पर इस योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क में गैस सिलेंडर प्रदान करती है।
दीपावली 2025 के अवसर पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर रिफिल
आपूर्ति विभाग ने दीपावली 2025 के अवसर पर प्रदेश की लाभार्थियों जिला योजना महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर रिफिल देने की तैयारी शुरू करती है , ऐसे में महिलाओं को दीपावली के अवसर पर फ्री में एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल प्राप्त होगा जितना भी गैस सिलेंडर का दाम उपभोक्ता के द्वारा जमा किया जाएगा , वह सब्सिडी के रूप में वापस होगा।
जानें यूपी में किसे मिलेगा फ्री LPG गैस सिलेंडर रिफिल
यह योजना केवल उन्हीं परिवारों के लिए है जो पहले से ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत हैं , योजना के तहत प्रदेश के 1.86 करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी का आधार नंबर उनके बैंक खाते और एलपीजी कनेक्शन से जुड़ा और सत्यापित होना अनिवार्य है। जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपना Ekyc नहीं करवाया है, वे इस लाभ से वंचित रह सकते हैं।
यूपी में फ्री गैस सिलेंडर रिफिल देने का मुख्य उद्देश्य
- मुफ्त सिलेंडर देने का उद्देश्य गरीब परिवारों को त्योहारों के दौरान होने वाले आर्थिक बोझ से राहत दिलाना है ताकि वे आसानी से पर्व मना सकें।
- यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के चुनावी वादे का हिस्सा थी, जिसके तहत होली और दीपावली पर फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया गया था।
- उज्ज्वला योजना का मूल उद्देश्य गरीब महिलाओं को खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है जिससे पारंपरिक ईंधन के उपयोग से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम किया जा सके।
दीपावली 2025 के अवसर पर कैसे मिलेगा फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर ?
दीपावली 2025 के अवसर पर फ्री में एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल पाने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी महिलाओं को पूरा पैसा देकर गैस सिलेंडर भरवाने होंगे , कुछ समय बाद सरकार की तरफ से यह पूरा पैसा लाभार्थी महिलाओं की बैंक खाते में सब्सिडी के रूप में वापस कर दी जाती है। गैस सिलेंडर का पूरा पैसा वापस पाने के लिए लाभार्थी महिला का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और एलपीजी गैस कनेक्शन ईकेवाईसी पूरी होनी चाहिए।