UP Mukhyamantri Awas Yojana: अब यूपी के इन जाति के लोगों को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ , पढ़ें ताजी खबर

UP Mukhyamantri Awas Yojana: केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी प्रदेश में आवास विभिन्न लोगों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की गई है , अब सरकारी योजना के तहत गरीब और बेघर परिवारों को निशुल्क में आवास प्रदान कर रही है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के देवी आपदा बेघर जिला आवास वाले और कच्चे घरों में रह रहे गरीब परिवार को पक्का मकान दिए जा रहे हैं।

हाल ही में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुछ नई जातियों को भी लाभान्वित करने के लिए इस समय जोड़ा गया है , आईए जानते हैं अब किन-किन जातियों को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ !

इन जातियों को मुख्यमंत्री आवास से जोड़ा गया

उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश ने सपेरा यानी सपेरिया , विमुक्ति जाति और जोगी ( अन्य पिछड़ा वर्ग ) को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ देने और जोड़ने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले चेरो के परिवारों को भी इस योजना की पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में जोड़ा गया है ।

जानिए कौन-कौन लोग बने लाभार्थी ?

  • मथुरा की 13 ग्राम पंचायतों, प्रयागराज और सहारनपुर में सपेरा जाति के लोग रहते हैं।
  • कानपुर देहात के विकास खंड मैथा में जोगी जाति के 200 निर्धन परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • चंदौली में चेरो (अनुसूचित जाति) के 250 परिवारों को भी इस योजना के तहत पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में शामिल किया गया है।

अब तक 3.73 लाख परिवारों को मिले पक्के मकान

ग्राम्य विकास विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अब तक 3.73 लाख लाभार्थियों को पक्के आवास आवंटित किए जा चुके हैं। अब तक 3.55 लाख आवास का निर्माण पूरा हो गया है। इस योजना में विभिन्न वर्गों के लोगों को आवास आवंटित किए गए हैं, जिनमें मुसहर वर्ग, दैवी आपदा से प्रभावित लोग, कोल जाति के लोग, दिव्यांगजन और निराश्रित विधवा महिलाएं शामिल हैं।

श्रेणीआवंटित आवासों की संख्या
कुल निर्मित आवास3,55,000
मुसहर वर्ग50,037
दैवी आपदा से प्रभावित लोग93,300
कोल जाति के लोग29,923
दिव्यांगजन91,062
निराश्रित विधवा महिलाएं41,854

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad